INDIA CRICKET TEAM: इंडिया TEST, ODI, T20, तीनों फार्मेट में इस-इस Rating के साथ बना NO 1?

जिस ब्रेकिंग न्यूज़ का आप सभी को इंतजार था। वह आ चुकी है और आपको बता दें कि आपकी अपनी टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन चुकी है। वन डे और टी20 मे इंडियन टीम पहले भी नंबर वन थी, और आज बुधवार के दिन जो नई आईसीसी रैंकिंग आई है, उसमें इंडियन टीम टेस्ट में भी नंबर वन बन चुकी है। तो इस बात पर हम सब की तरफ से इंडियन टीम को बधाई तो बनती है।

इंडिया TEST,  ODI,  T20, तीनों फार्मेट में इस-इस Rating के साथ बना NO 1


Team india

एक बार हम टीमों की रेटिंग पर नजर मारते हैं
1 INDIA - 115

2 AUSTRALIA  - 111

3 INGLAND  -106

4 NZ - 102

5 SOUTH AFRICA - 85

सबसे पहले इंडियन टीम नंबर वन है। उसकी रेटिंग 115 है।ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच हारने के बाद नंबर दो पर फिसल गई है।111 रेटिंग के साथ नंबर तीन पर इंग्लैंड है जिसकी 106 रेटिंग है।नंबर चार पर न्यूजीलैंड है जिसकी 102 रेटिंग है। नंबर 5 साउथ अफ्रीका है जिसकी 85 रेटिंग है। यानी कि भारत की जो पहले टेस्ट मैच में जीत हुई है, उससे रैकिंग में बहुत फायदा हुआ है।पहले कहा जा रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया नंबर वन बनेगी, अगर जीतती है तोलेकिन पहली टेस्ट मैच की जीत ने ही, आपको नंबर वन बना दिया तो यह तो टेस्ट की बात हुई।

ODI मे टीमों की रेटिंग कुछ इस प्रकार है।

ONE डे में जो टीम  इंडिया 114 रेटिंग के साथ नंबर एक के पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया नंबर दो  पर है। न्यूजीलैंड नंबर 3 और इंग्लैंड नंबर 4 पर है। और पाकिस्तान की बात करें तो नंबर पांच पर है।

अगर T20 की बात करें। T20 रेटिंग फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है।

Cricket team
Credit image - Zee news
1 India  267

2 Ingland  266

3 Pakistan  258

4 South Africa  256

5 Newzealand  252

इंडिया नंबर वन, नंबर दो इंग्लैंड, नंबर 3 पाकिस्तान, नंबर 4 साउथ अफ्रीका, नंबर 5 पर न्यूजीलैंड है।

रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन है। रोहित ने कहा था कि अभी वह ब्रेक पर है। वह वनडे और टेस्ट पर फोकस करना चाहते हैं तो इस बीच बड़ी खबर है कि भारत नंबर वन बन चुका है।क्रिकेट के हर फॉर्मेट में।

और इसी के साथ-⁠साथ T20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव है। और वनडे में नंबर वन बॉलर मोहम्मद सिराज है और वहीं पर जडेजा है नंबर वन ऑल राउंडर आईसीसी के। आई सी सी में बात करें रैंकिंग की अगर चाहे बैटिंग हो या बोलिंग या आल राउंडर की। हालांकि इसमें इंडियन टीम का जलवा आपको देखने को मिल रहा है। बस हम सब, अब यह चाहते हैं कि भाई कोई आईसीसी ट्रॉफी भी जल्दी से जीत जाओ। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने