IND VS SL: क्या सच में बिका था अर्शदीप? 40 करोड़ का किया जा रहा दावा, बीसीसीआई ने किया खुलासा?

अर्शदीप सिंह ने श्री लंका से पैसे लिए थे, इस वजह से खुद हरवाया, दूसरा टी ट्वेंटी मुकाबला। अब होगी फांसी, दोस्तों आप जानना चाहते हैं, अर्शदीप सिंह के ऊपर क्या ऐक्शन लेने वाली है बीसीसीआइ। दूसरा टी ट्वेंटी मुकाबला एमसीए पुणे के ग्राउंड पर स्टार्ट हुआ। जहाँ पर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दो सौ छे रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया।

Credit image- भारत एक नई सोच

दहशुन शनका ने सबसे ज्यादा छप्पन रन की पारी खेल डाली मात्र बाईस गेंदों में, दोस्तों पहले ओवर में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की ओर से मात्र दो रन दिए थे और उसके बाद दूसरा ओवर कराने आए अर्शदीप सिंह ने इक्कीस रन लुटा दिए। अर्श ने एक ही ओवर में तीन नो बॉल डाल दी, और इसका नतीजा ये हुआ भारत को 16 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

 अंत में भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए इकतीस गेंदों में, और वहीं सूर्य कुमार यादव भी कम नहीं थे। सूर्य ने भी इक्यावन रन की पारी खेल डाली मात्र छत्तीस गेंदों में, और भारतीय टीम ने 8 विकेट खोने के बाद 20 ओवर में 190 रन बनाए। और सोलह रन से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

Credit image - AajTak.in

अगर हम बात करें अर्शदीप के उस ओवर की अगर उसमें नो बॉल पर 21 रन ना आए होते। तो फिर भारतीय टीम की जीत पक्की थी। दोस्तों यहाँ पर कुछ लोगों का कहना है कि अर्शदीप ने चालीस लाख रुपए लिए थे श्रीलंका से मैच फिक्सिंग के मगर दोस्तों ये सरासर गलत है और एक फेक न्यूज है। और बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई भी चर्चित बयान अभी तक नहीं आया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने