ENG VS BAN : ये क्या? 2nd Odi जेसन के नाम, 132 से जीत, 132 जेसन के नाम।

Ban vs Eng : टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी का फैसला पड़ा महंगा।

दोस्तों आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वन डे मैच का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत पहले बॉलिंग का करने का फैसला किया। लेकिन बांग्लादेश की टीम द्वारा लिया गया यह फैसला उनके लिए महंगा साबित हुआ। जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रन का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम को दिया। इस बड़े स्कोर को बोर्ड पर लगाने के पीछे इंग्लैंड के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। जिस में सबसे ज्यादा अहम भूमिका जेसन रॉय की रही, उन्होंने 124 गेंदे खेल 132 रन का बड़ा स्कोर जड़ दिया। 132 रन के स्कोर में उन्होंने एक छक्का और 18 चौके जड़े।

Cricket, Eng vs Ban, 2nd odi, India
Credit image - Opoyi Hindi

Eng vs Ban : जेसन के 132, रन की बडी पारी से स्कोर पहुंचा 300 पार? 

इसके बाद अगर बात करें, टीम के कप्तान और विकेटकीपर जॉस बटलर की उन्होंने भी 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 76 रन की बड़ी पारी खेली। इस बड़े स्कोर के पीछे मोईन अली और सैम कुरान का भी अहम योगदान रहा। जहां पर मोइन अली ने 42 रन बोर्ड पर चिपकाए वहीं पर अगर हम बात करे सैम कुरान की उन्होंने 19 गेंद खेलकर 3 छक्के और दो चौकों की मदद से नॉट आउट 33 रन की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन का बड़ा स्कोर बनाया। 

England vs Bangladesh : तास्कीन अहमद ने 3 विकेट के साथ सफल गेंदबाज़ी की।

बांग्लादेश की तरफ से अगर गेंदबाजी की बात की जाए, तो तासकीन अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की। एक सफल गेंदबाज के नजरिए से 3 विकेट अपनी टीम के लिए निकाले।लेकिन वह इस मैच को जिताने में सफल नहीं हुए क्योंकि फर्स्ट ऑर्डर के बैट्समैनो ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। जबकि मिडल ऑर्डर के बैट्समैन शाकिब अल हसन ने 58 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। वहीं पर अगर दूसरे बैट्समैन महमदुल्ला की बात की जाए तो उन्होंने 32 रन की पारी खेलकर पारी को थोड़ा बहुत आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए क्योंकि टीम के दुसरे बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया।

Cricket, Eng vs Ban, 2nd odi cricket team, india
Credit image - Insidesport.in

ENG VS BAN : 2nd ODI बांग्लादेश मात्र 194 पर ही सिमटी पूरी टीम?

327 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 44.4 ओवर में मात्र 194 रन के सकोर पर ही सिमट गई। वहीं पर अगर इंग्लैंड के बॉलरो की बात की जाए, तो आदिल राशिद और सैम कुरान की गेंदबाजी ने बांग्लादेशी टीम की कमर तोड़ दी उन्होंने अपनी टीम के लिए चार-चार विकेट लिए और बांग्लादेश की टीम के स्कोर पर अंकुश लगा दिया।इंग्लैंड की टीम ने 3 वन डे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 132 रनों से हराकर दूसरे वन डे में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है ।


दोस्तों बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम के इस मुकाबले में इंग्लैंड की इस बड़ी जीत के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने