IND VS AUS TEST : ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पर किया बड़ा फैसला? इंडिया के लिए बना सरदर्द,How India can qualify for WTC?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबले हो चुके हैं। चौथा मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। दो मुकाबले टीम इंडिया जीत चुकी है नागपुर और दिल्ली का टेस्ट और एक मुकाबला आस्ट्रेलिया ने जीता जो हाल ही में इंदौर में खत्म हुआ। वहीं पर स्टीव स्मिथ की कप्तानी की चर्चा होने लगी है और रोहित के कुछ फैसलों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 
IND VS AUS TEST : ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पर किया बड़ा फैसला? इंडिया के लिए बना बड़ा सरदर्द,How India can qualify for WTC?
Credit image - the indian express

Ind vs Aus Test : चौथे टेस्ट मैच में कप्तान पर बड़ा फैसला। 

और अब इसी बीच कोच ने बड़ा ऐलान कर दिया है चौथे टेस्ट मैच का कप्तान कौन होगा। तो चलिए इस रिपोर्ट के अनुसार आपको बताते हैं कि अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच की कप्तानी कौन करने वाला है। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। और अब रोहित एंड कंपनी के लिए एक बुरी खबर आ चुकी है। क्योंकि आस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान पर बड़ा फैसला कर लिया है, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा सरदर्द बन सकता है। क्योंकि इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया कंगारुओं के जाल में हर तरह फंसती हुई नजर आई। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथे और अंतिम टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान होंगे। इंदौर टेस्ट में टीम को बड़ी जीत जीत दिलाने वाले स्मिथ एक बार अहमदाबाद में फिर से टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। 

Ind vs Aus 4th Test : एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने नियमित कप्तान पैट कमिंस के लिए कही बड़ी बात? 

वहीं पर नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी ऑस्ट्रेलिया से  लौटे नहीं है। इसका खुलासा खुद ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रॉ मैकडॉनल्ड ने किया। एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि पैटकमिंस इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और टीम के साथ संपर्क में है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके साथ है फिलहाल वो अभी यहां नहीं है टेस्ट मैच अभी दूर है। इसलिए हम उनके साथ रोजाना चर्चा करेंगे।  हालांकि मैकडॉनल्ड ने यह भी साफ किया की स्टीव स्मिथ की कप्तानी चाहे कितनी भी अच्छी क्यों ना हो, वह फुल टाइम कप्तान नहीं रहेंगे।

 IND VS AUS : क्यों स्टीव स्मिथ की चतुर कप्तानी का हर कोई मुरीद हो गया?

और स्टीव स्मिथ ने भी जीत के बाद यह कहा था कि यह पैट कमिंस की टीम है बता दें कि कि स्टीव स्मिथ ने कप्तानी करते हुए इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हर धुरंधर के लिए प्लान बनाया और हर प्लान में पूरे तरीके से सफल रहे और विकेट भी गिरे।स्मिथ की चतुर कप्तानी का हर कोई मुरीद हो गया।इसके साथ ही स्मिथ पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने भारत को दो बार घर में मैच हराया है।साथ ही पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया।  

Ind vs Aus Test : 4th Match स्मिथ की निगरानी में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया है। 

वहीं पर अगर स्टीव स्मिथ कि भारत में कप्तानी देखे तो पांच मैच में से दो 
मैच जीते हैं।दो मुकाबले गवाए हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है।और स्टीव स्मिथ की टेस्ट कप्तानी पर नजर डालें तो 37 टेस्ट मुकाबलों में से 21 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। और 10 में हार मिली जबकि छह मुकाबले ड्रा रहे हैं। बता दें कि पैटकमिंस इस वकत ऑस्ट्रेलिया में है और अपनी बीमार मां का ख्याल रख रहे हैं। पेट कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। और स्मिथ की निगरानी में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया है। इस वक्त सीरिज 2-1 पर चल रही है और 9 मार्च को सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है।अब देखना होगा स्मिथ की कप्तानी अहमदाबाद में क्या रंग लाती है?
IND VS AUS TEST : ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पर किया बड़ा फैसला? इंडिया के लिए बना बड़ा सरदर्द,How India can qualify for WTC?
Credit image - Crickmesh YouTube

Ind vs Aus Test : How India can qualify for WTC?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो चौथा मुकाबला जो अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा अगर कहीं भारत आसानी से जीत जाए।तब भारत भी पहुंच जाएगा WTC के फाइनल में।लेकिन अगर कहीं भारत को 9 मार्च से शुरू होने वाले अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा तब कैसी रहेगी,भारत के लिए पॉसिबिलिटीज फाइनल में जाने की चलिए आपको को समझाते हैं।9 मार्च से शुरू होने वाली है,न्यूजीलैंड और श्रीलंका के दरमियान दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज जिसमें पहला मुकाबला 9 मार्च से 13 मार्च तक खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला 17 मार्च से 21 मार्च के दरमियां होगा।अगर श्रीलंका दोनों में से कोई भी एक मुकाबला हारती है या मुकाबला ड्रा हो जाता है तब भी भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफायर का जाएगा। इसका मतलब साफ है। कि अगर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियां खेले जाने वाला चौथा मुकाबला इंडिया हार भी जाती है, तब श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबला भारत के लिए WTC की जगह का चयन करेगा।

दोस्तों 9 मार्च को खेले जाने वाले सीरिज के आखिरी टेस्ट के बारे में आपकी क्या राय है, कि कौन सी टीम जीतेगी कमेंट में हमें जरूर बताएं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने