Sa vs Wi ODI : मात्र 20 के score पर गिरे 8 विकेट, ताबड़तोड़ गेंदबाज़ी के सामने अकेले भिड़ा यह बैट्समैन?

 दोस्तों ताजा अपडेट के साथ हम बात करने वाले हैं साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के तीसरे मुकाबले के बारे में, जैसा कि आप सब जानते हैं, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। आज यह सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला सेनवेस पार्क में खेला जा रहा है।

Sa vs Wi ODI : मात्र 20 के score पर गिरे 8 विकेट, ताबड़तोड़ गेंदबाज़ी के सामने अकेले भिड़ा यह बैट्समैन?
Credit image - gettyimages

sa vs wi live score

दोस्तों खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज अगर आज का मुकाबला जीत जाती है, तो वह सीरीज में जीत हासिल कर लेगी। और वही पर साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच जीत कुछ इज्जत बचाने जैसी चुनौती है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। इससे पहले टेस्ट सीरीज में कैरेबियाई टीम को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

Sa vs wi : टीम के 8 बैट्समैन 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए?

पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को फर्स्ट ऑर्डर के लिए गेंदबाजी करते हुए निराशा हाथ लगी। अफ्रीकाई गेंदबाजों को फर्स्ट ऑर्डर के विकेट निकालने में अत्याधिक संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर की कमजोरी जब अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने आई तो गेंदबाज जमकर बरसे। इसी बीच वेस्टइंडीज पूरी टीम 50 ओवर भी पुरे नहीं खेल पाई, और 48.2 ओवर में पूरी टीम 260 के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान कैरेबियाई टीम के 8 बैट्समैन 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। और वही पर अचंभे की बात यह रही की जिस ग्राउंड पर बाकी के आठ विकेट ताश के पत्तों की तरह झड़ते चले गए वहीं पर ब्रेंडन किंग ने 72 रनों की जुझारू पारी खेल टीम के सकोर आगे बढ़ाने में बेहतर रोल निभाया।

Sa vs Wi Odi

अगर हम टीम के बेस्ट बल्लेबाज की बात करें तो ब्रेंडन किंग ने 72 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का भी शामिल है। इसी की बदौलत कैरेबियाई टीम 250 के स्कोर तक पहुंची। शानदार पारी खेल रहे किंग को 72 रनों पर लूंगी निगडी ने पवेलियन भेजा। किंग के अलावा टीम के दो और बल्लेबाजों ने स्कोर को आगे पहुंचाने में अच्छा योगदान दिया जिसमें निकोलस पूरन ने 39 रन और जेसन होल्डर में 36 रन बनाए।

दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला निर्णायक सिद्ध होगा। क्योंकि साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। और वही पर पर पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था।

दोस्तों आज दी गई ताजा अपडेट के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने